बोध गया: बिहार चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू, फिर भी बोधगया के तूरी खुर्द में लगा है प्रचार पेंटिंग
Bodh Gaya, Gaya | Oct 15, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से हीं आचार संहिता लागू है।आदर्श आचार संहिता का बोधगया के तूरी खुर्द में खुला उल्लंघन किया जा रहा है।बुधवार की दोपहर 12 बजे तूरी खुर्द के समीप गुजरने वाली NH 22 के दीवार पर राजनीतिक पार्टी का पेंटिंग बैनर लगा है।लेकिन बोधगया नगर परिषद के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।