बांगरमऊ: सफीपुर: बांगरमऊ की बेहटा मुजावर पुलिस ने 24 घंटे में लूट का खुलासा किया, हरदोई में व्यापारी से हुई थी ₹78 हजार की लूट
बांगरमऊ के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। बीते गुरुवार रात 11 बजे 6 नवंबर 2025 को हरदोई के व्यापारी महेंद्र कुमार से 78,847 रुपये लूटे गए थे। व्यापारी 'गला डालने' का काम करता है। घटना के दौरान रूपेश नामक व्यक्ति और उसके दो साथियों ने उसे रोका और नकदी छीनकर वाहन से फरार हो गए। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार