चित्तौड़गढ़: पीजी कॉलेज में आयोजित 'एक बूंद मां के नाम' अभियान के अंतर्गत शिविर में दोपहर 1:30 बजे तक 900 से अधिक यूनिट रक्तदान
स्वर्गीय सावित्री शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पीजी कॉलेज सपागर में रक्तदान शिविर लगाया गया. समाज के हर वर्ग ने रक्तदान कर शिक्षिका स्वर्गीय शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. दोपहर करीब 1:30 बजे तक लगभग 1000 लोगों का पंजीयन होने के साथ 900 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका था. आयोजन करता गौरव त्यागी ने बताया कि........