दमोह में बुंदेली महोत्सव 26 जनवरी से साइकिल मैराथन से शुभारंभ 1 फरवरी तक होगा आयोजन दमोह शहर के तहसील ग्राउंड में 16 जनवरी से बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित यह महोत्सव 1 फरवरी तक चलेगा इसका शुभारंभ गर्ल्स साइकिल मैराथन के साथ होगा जिसमें बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा लेंगे यह जानकारी आज 12 00 बजे प्राप्त हुई है