मढ़ौरा: ओल्हनपुर में पटाखा विस्फोट मामले में पुलिस ने घटनास्थल समेत दुकान को किया सील, पटाखे जब्त
Marhaura, Saran | Oct 14, 2025 थानाक्षेत्र के ओल्हनपुर में हुई पटाखा विस्फोट मामले में पुलिस ने घटनास्थल समेत दुकान को सिल कर दिया है। जबकि सभी जगहों से पटाखा व अवैध निर्माण सामग्री को पुलिस ने जब्त किया है। इस संबंध में मंगलवार की दोपहर एक बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि ओल्हनपुर में हुई पटाखा विस्फोट कांड में घटनास्थल को सिल करते हुए पटाखा दुकान से सामग्री आदि को जब्त किया गया।