रॉबर्ट्सगंज: उरमौरा क्षेत्र में सिरफिरे युवक ने दुर्गा माता की प्रतिमा को खंडित किया, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया
सोनभद्र के उरमौरा क्षेत्र में सिरफिरे युवक ने दुर्गा माता की प्रतिमा को किया खंडित,मंदिर में पूजा करने आये बुजुर्ग ने प्रतिमा टूटी देख कर स्थानीय लोगो को सूचना दिया,सिरफिरा युवक देवताओं के लिए अपशब्दों का कर रहा था प्रयोग,मौके पर पहुंची राबर्ट्सगज कोतवाली पुलिस ने अरोपी युवक को हिरासत में लिया,राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा का मामला है।