नगर परिषद गुनौर को नगर भवन निर्माण के लिए आवंटित की गई 1.00 हेक्टेयर भूमि अब आरक्षित वन भूमि पाए जाने के बाद विवादों में आ गई है। गुनौर दक्षिण वनमंडल पन्ना के वन मंडलाधिकारी ने कलेक्टर पन्ना को पत्र लिखकर उक्त भूमि का आवंटन तत्काल निरस्त करने का अनुरोध किया है।