बीजापुर: बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की नक्सली मुठभेड़ में 01 वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर
Bijapur, Bijapur | May 6, 2025
जिला बीजापुर के दक्षिण पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत जंगल में माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर DRG/STF/CoBRA/CRPF की संयुक्त टीम सुरक्षा बल द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं । अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के साथ दिनांक सोमवार को हुए मुठभेड़ में 01 वर्दीधारी महिला माओवादी शव 303 रायफल समेत बरामद हुए है ।