सकलडीहा: ऑपरेशन मजनू अभियान के तहत छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले 6 युवक बरहनी बीआरसी व यूपीएस कैंपस से गिरफ्तार
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन मजनू अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर बड़ी कार्रवाई की है। बरहनी स्टेट बरहनी बीआरसी व यूपीएस कैंपस में खेल रही छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे, उनको को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शुभम,रोशन,पियूष,रिशु,प्रशांत और शिवेंद्र है।