हुज़ूर: जिला न्यायालय नए भवन में शिफ्ट, अधिवक्ताओं ने अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए
आज से जिला न्यायालय का संचालन नए भव्य भवन में शुरू हो गया। हालांकि शुरुआत के पहले ही दिन अधिवक्ताओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। आज अधिवक्ताओं का कहना है कि ना तो चेंबर की व्यवस्था की गई है ना ही अभी तक चेंबर का अलॉटमेंट हुआ है। अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि ना तो पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई और ना ही अन्य मूलभूत व्यवस्थाए है |