मड़ावरा: रखवारा में खेत से लौट रहे एक ग्रामीण को रास्ते में रोककर दो लोगों ने की मारपीट
तहसील मड़ावरा के रखवारा गाँव में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे खेत से लौट रहे एक ग्रामीण को रास्ते में रोककर 2 लोगों ने मारपीट कर दी। बताया गया है कि जब ग्रामीण खेत से लौट रहा था तभी रास्ते में2लोग मिल गये और रोककर गाली गलौज करने लगे। जब मना किया तो ग्रामीण की 2लोगो ने मारपीट कर दी।