खलीलाबाद: सेमरियावां ब्लॉक में बैठक स्थगित होने पर प्रमुख और सदस्यों ने किया हंगामा, दी धरने की चेतावनी
सेमरियावां ब्लॉक में शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक अचानक स्थगित होने पर प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों में नाराजगी फैल गई। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर बैठक स्थगित किए जाने पर प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन जानबूझकर विकास कार्यों में बाधा डाल रहा है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।