महोबा के कुलपहाड़ कस्बा निवासी वृद्ध तातिया प्रसाद को गंभीर हालत में कुलपहाड़ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस मरीज को बेहोशी की हालत में लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी आई, पर गेट पर खड़ी कार और बेतरतीब वाहनों की वजह से आधा घंटे तक फंसी रही। पायलट आधा घंटे तक हूटर बजाता रहा और इसके बाद भी कार चालक का पता नहीं लग पाया।