नारायणगंज: नारायणगंज में मंडला सीईओ ने खेत तालाबों का निरीक्षण किया, धनवाही में स्व सहायता समूहों से किया संवाद
नारायणगंज के बीजाडांडी में मंडला सीईओ ने किया खेत तालाबों का निरीक्षण धनवाही में स्व सहायता समूहों की बहनों से किया संवाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शाश्वत सिंह मीना ने 11 नबंवर मंगलवार को दोपहर तीन बजे नारायणगंज के बीजाडांडी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर चल रहे विकास कार्यों और जल संरक्षण के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ श्री मीना ग्राम रम