महरौनी: ग्राम मैनवार निवासी महिला ने पधराई निवासी बाइक चालक की टक्कर से पति की मौत का आरोप लगाया, सौजना थाने पर मुकदमा दर्ज
ग्राम मैनवार निवासी महिला ने रविवार को सोजना थाने पर शिकायती पत्र देते हुए बताएं कुछ दिन पूर्व पथराई निवासी एक बाइक चालक ने लाइव लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके पति एवं रिश्तेदार को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। जहां इलाज के लिए झांसी जाते समय उनके पति की मौत हो गई थी। मामले को लेकर सौजना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।