सकलडीहा: सकलडीहा पीजी कॉलेज की दो छात्राओं ने जनपद का नाम रोशन किया, टॉप टेन में बनाई जगह, राज्यपाल के हाथों होंगी सम्मानित
सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्राओं ने एक बार फिर जिले का गौरव बढ़ाया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा जारी वर्ष 2025 की मेधावी सूची में राजनीति शास्त्र विभाग की छात्राएं अंशु यादव और तनु पांडे ने कर्मश: तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय जनपद और अपने परिवार का मान बढ़ाया है। प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडे ने सोमवार को यह जानकारी दी है।