जबलपुर: चुंगीनाका पर यूजीसी कानून का विरोध, एमपीएसयू छात्रों ने फूंका पुतला, कानून वापस लेने की मांग
मंगलवार रात लगभग 8 बजे जबलपुर के आईटीआई चुंगी नाका चौक में यूजीसी एक्ट के खिलाफ छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला । यूजीसी के विरोध में मध्य प्रदेश छात्र संघ (MPSU) द्वारा चुंगी नाका, जबलपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए यूजीसी कानून को गलत बताया और यूजीसी कानून का पुतला दहन किया गया। छात्रों द्वारा बताया गया कि यह एक्ट छात्रों के भविष्य और अधिकारों के खिल