जब्त सामग्री एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक बुलेरो कार, एक आई-10 कार और नकद 3450 रुपये सहित कुल मशरूका लगभग 13 लाख 8 हजार 450 रुपये। इस पूरी कार्रवाई में थाना गुनौर की टीम और साइबर सेल पन्ना का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना ने टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।