ग्वालियर गिर्द: नगर निगम ने रामलीला मैदान में भरा सीवर का पानी, संक्रमण फैला, कई बीमार, महापौर-विधायक नहीं सुन रहे
दीनदयाल नगर के सेक्टर सी में स्थित रामलीला मैदान इन दिनों जलभराव के कारण संक्रमण का केंद्र बन चुका है. खास बात यह है कि निगम ने सीवर चैंबर से गंदा पानी निकाल कर इस मैदान में भर दिया है यहां नवरात्रियों में रामलीला होती है आसपास ही बड़ी संख्या में लोग रहते हैं गंदे पानी के जमाव के कारण यहां मक्खी मच्छर कीट पनप रहे हैं महापौर शोभा सिकरवार विधायक सतीश बेफिक है