नबीनगर: नवीनगर में चुनावी शोर थमा, अब मतदाताओं की बारी
नवीनगर में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर अब थम गया है। रविवार की शाम से पूरे प्रखंड में मौन अवधि लागू हो गई है। थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि अब किसी भी प्रत्याशी को अब प्रचार-प्रसार करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई प्रत्याशी या समर्थक इस नियम का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।