जगदलपुर: प्रतापगंज पारा में जमीन दिगंबर जैन समाज को देने पर नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने महापौर पर निजी स्वार्थ के आरोप लगाए
प्रतापगंज पारा में स्थित जमीन को दिंगबर जैन समाज को पार्श्वनाथ मंदिर बनाने के लिए प्रदान करने पर कांग्रेस और बीजेपी खुलकर आमने सामने आ गई है। जहां महापौर सहित बीजेपी के नेताओं ने जैन समाज को जमीन दिए जाने का समर्थन किया है वहीं राजेश चौधरी का कहना कि उक्त स्थल में आराम से 250 गाड़ियों के लिए मल्टी लेबल पार्किंग बनाई जा सकती है।