डोईवाला: डोईवाला में सोंग नदी से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच
डोईवाला की सोंग नदी में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने नदी में शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डोईवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है।