रफीगंज: रफीगंज प्रखण्ड के 273 मतदान केंद्र पर मतदान होगा, तैयारी पूरी
रफीगंज प्रखंड के 23 पंचायत के 273 मतदान केंद्र पर मंगलवार को वोट डाली जायेगी। प्रखंड के 19 पंचायत में 230 बुथ रफीगंज विधानसभा अंतर्गत है तथा चार पंचायत गोह विधानसभा में हैं जिसको लेकर मतदान केन्द्र 43 हैं। कुल 273 मतदान केंद्र हैं। सोमवार संध्या 7:00 बजे प्रशासन ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात है।