नवाबगंज: कोटेदार ने राशन बांटने में की कई कुंतल की गड़बड़ी, शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
क्योलड़िया थाना क्षेत्र के ब्लॉक भदपुरा के गांव सिलरा नवदिया के कोटेदार सुशील कुमार के खिलाफ भोले स्वयं सहायता समूह की शिकायत पर मूर्ति निरीक्षक ने गांव पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया गड़बड़ी पाए जाने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।