ब्यावर: लोन के लिए कागज नहीं दिए तो बेटे-बहू ने माता-पिता पर किया हमला
Beawar, Ajmer | Dec 15, 2025 सोमवार को रात्रि 8:00 बजे प्रावधानकारी के अनुसार लोन के लिए कागज नहीं दिए तो बेटे बहू ने माता-पिता पर हमला किया,ब्यावर | दो दिन पहले पारिवारिक आपसी विवाद के कारण शराब के नशे में बेटे ने मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हथूण बोरवा निवासी नारायण दो दिन पहले घर पर आया व लोन लेने के लिए आवश्यक कागजात परिजनों से मांगने लगा।