दातागंज: उसहैत क्षेत्र के रिजौला सहकारी समिति पर खाद मामले में कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत
उसहैत क्षेत्र के रिजौला सहकारी समिति पर खाद मामले में कार्यवाही न होने के चलते सोमवार दोपहर 2 बजे पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है। पीड़ित किसान प्रमोद मिश्रा ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि दो दिन पहले दबंगों ने खाद के कट्टे छीन लिए थे जिसका वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। आज एसएसपी से शिकायत की है।