राजमहल: तीनपहाड़ बाजार में आभूषण की दुकान से अज्ञात चोरों ने की लाखों की सोना-चांदी की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के एक आभूषण की दुकान से बीते शुक्रवार की रात्रि को ईट की दीवार काटकर और शटर खोलकर अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए की सोना-चांदी का आभूषण चोरी कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।