रानीगंज: रानीगंज तहसील में डीएम और एसपी ने डेढ़ घंटे में सुनी जनता की शिकायतें
रानीगंज तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी दीपक भूकर ने जनता की शिकायतों को सुना। जिसमें कुल 188 शिकायतें आई और 12 शिकायतों का निस्तारण हुआ। डीएम और एसपी 12 बजे के बाद आए और 1:37 बजे चले गए। डीएम और एसपी से शिकायत करने के लिए फरियादियों की लंबी कतार रही। सबसे जायदा राजस्व की 96 , पुलिस की 39, विकास 14, अन्य 39 शिक