जंगल से कीमती लकड़ी की अवैध तस्करी रोकने गई वन विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। मानगढ़–सिंधिया पथ पर चिमनी भट्ठा के पास शुक्रवार के तड़के लगभग 5 बजे टमटम चालकों ने वनकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए, जबकि विभागीय वाहन के आगे और पीछे का शीशा टूट गया।