सलूम्बर: सलूम्बर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सराड़ा में मावा यूनिट पर दबिश, मिली खामियां
सलूंबर, दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग का “शुद्ध आहार–मिलावट पर वार अभियान” जारी है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा दल ने सराड़ा स्थित सोमेश्वर रेस्टोरेंट पर दबिश दी, जहां बड़े पैमाने पर मावा निर्माण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान फर्म का खाद्य अनुज्ञा पत्र निर्धारित श्रेणी का नहीं पाया गया.