भांडेर: दलपतपुर में नहर की पुलिया पर दंपती से कट्टे की नोक पर लूट, पति पर हमला
Bhander, Datia | Nov 11, 2025 भांडेर थाना अंतर्गत सोमवार देर रात्रि में दलपतपुर गांव की नहर की पुलिया के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक दंपती को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने पति पर कट्टे की बट से हमला किया और पत्नी के गले से सोने के दो हार तोड़कर फरार हो गए।