राणापुर: राणापुर में स्वच्छता अभियान, वार्ड वासियों को गीले और सूखे कचरे के बारे में दी गई जानकारी
Ranapur, Jhabua | Oct 28, 2025 स्वच्छता जागरूकता अभियान नगर परिषद् रानापुर वार्ड 08 बोहरा कॉलोनी में रहवासियों को कचरा विभाजन Segregation के बारे में जानकारी दी गई।लोगों को समझाया गया कि गीला कचरा हरे डिब्बे में और सूखा कचरा नीले डिब्बे में डालें ताकि क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर बना रहे। राणापुर नगर को स्वच्छ और साफ बनाने एवं रखने की भी की गई अपील।