अमनौर: अमनौर बाजार में मोबाइल दुकानदार की चाकू मारकर हत्या
Amnour, Saran | Oct 9, 2025 बुधवार की रात्री अमनौर बाजार में चाकू से गोदकर बेरहमी से एक मोबाइल दुकानदार की हत्या कर दी गयी इस घटना के बाद रात्री दस बजे पहुंचे ग्रामीण एसपी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दिया है। मृतक दुकानदार अमनौर हरनारायण निवासी सोनु कुमार बताया जाता है जो अमनौर बाजार पर दिल्ली मोबाइल सेंटर नामक दुकान चलाता था।