मझगवां: मझगवां थाना पुलिस ने ऑटो चेकिंग में ओवरलोड वाहनों पर की चालानी कार्रवाई
सतना जिले के मझगवां थाना पुलिस ने आज दिनांक 8 नंबर 2025 को देर शाम 4 बजे से सतना चित्रकूट रोड़ थाना के सामने आटो चालकों पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत् आधा दर्जन से ज्यादा आटो पर ओवर लोड सवारी बैठाने पर चलानीं कार्यवाही की गई।