राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत 21 से 23 दिसंबर तक 0से 5 वर्ष बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है जनपद अध्यक्ष शशि कला विक्रम सिंह ने विकास खंड के ग्राम पंचायत नरकालो, जुड़वानी, अमगसी में बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाकर लखनपुर विकासखंड मेंअभियान का शुभारंभ किया और क्षेत्रवासियों सेआग्रह किया सभी अपने बच्चों पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।