बयाना: बयाना उप जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
हाल के दिनों में बढ़ रही आगजनी की घटनाओं को देखते हुए बुधवार 15 अक्टूबर को उप जिला अस्पताल बयाना में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और मरीजों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना था।