गोरखपुर: रात में चली कार्रवाई: अवैध खनन में लिप्त 5 वाहन पकड़े, मिट्टी, गिट्टी व मोरम लदे जब्त, 2 लाख वसूली की तैयारी
गोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में खनन विभाग की टीम ने में प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध खनन और उपखनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अभियान के दौरान कुल पांच वाहन अवैध रूप से उपखनिज परिवहन करते हुए पकड़े गये।