प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिला अभिभाषक संघ चुनाव के नतीजे घोषित, बलवंत बंजारा तिसरी बार बने अध्यक्ष, कोर्ट परिसर में रहा चुनावी उत्साह
जिला अभिषाक संघ के चुनाव को लेकर न्यायालय परिसर में जबरदस्त सरगर्मी रही। सुबह मतदान दोपहर तक मतगणना और शाम तक अंतिम परिणाम घोषित किए गए। इस बार सभी प्रमुख पदों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। जबकि दो पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था।अध्यक्ष पद पर बलवंत बंजारा ने जीत दर्ज की।उपाध्यक्ष पद पर अभयसिंह आर्य ने मकमलखान पठान को 2मतों से हराकरजीत हासिल की।