हरदा: रहटगांव: मगरधा जंगल में मिले अधजले शव की हत्या का खुलासा, उधार के रुपए मांगने पर हुई थी हत्या
Harda, Harda | Oct 13, 2025 हरदा पुलिस ने रहटगांव थाना क्षेत्र के मगरधा जंगल में मिले अधजले शव की हत्या का खुलासा आज 13 अक्टूबर शाम 5: 30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को कर दिया। शव की पहचान टिमरनी थाना क्षेत्र के बिच्छापुर निवासी 55 वर्षीय दयाराम मौर्य के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, दयाराम की हत्या उधार दिए गए साढ़े छह लाख रुपए वापस मांगने पर की गई थी।