जगदलपुर: ACB और EOW की संयुक्त टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी व्यापारी के धरमपुरा निवास में मारा छापा
शनिवार सुबह 11 बजे ACB और EOW की संयुक्त टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी व्यापारी प्रेम मिगलानी के धरमपुरा निवास पर मारी दबिश। छापा धरमपुरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित निवास पर पड़ा था. ACB और EOW की 5 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई, इस दौरान टीम ने अहम दस्तावेज जब्त किए और टीम रवाना हो गईं।