हजारीबाग के संजय सिंह स्टेडियम में कूच बिहार अंडर-19 मैच में झारखंड ने केरल को 6 रनों से हराया। पहली पारी में झारखंड ने 206 और दूसरी में 313 रन बनाए, जहाँ अनमोल राज ने 133 और यश राठौड़ ने 77 रन जोड़े। केरल 187 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 रन पहले ऑल आउट हो गई। ईशान ओम ने 5 विकेट लिए। जीत के बाद कोच साबिर अहमद और सचिव बंटी तिवारी ने टीम की प्रशंसा की।