योगापट्टी अंचल क्षेत्र में भूमि संबंधी कार्यों को लेकर सोमवार को एक अहम पहल की गई। दिनांक 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से योगापट्टी अंचल अंतर्गत बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत मौजा बलुआ देवराय, थाना नंबर 353 में किश्तवार प्रक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही लालगढ़, गर्दहिया, सिरिसिया, बरियारपुर, मानोपट्टी।