उज्जैन शहर: निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अटल अनुभूति उद्यान एवं मयूर पार्क का निरीक्षण किया
नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा कोठी रोड स्थित अटल अनुमति उद्यान एवं मयूर पार्क का निरीक्षण उद्यान विभाग के अधिकारी के साथ किया गया शुक्रवार 9:00 बजे के लगभग निरीक्षण के दौरान अटल अनुभूति उद्यान एवं मयूर पार्क में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया,