जांच का प्रतिवेदन फिलहाल शासन के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ है। इसी बीच खंडवा कलेक्टर ने भी खेत तालाबों की जांच के लिए 35 टीमों को मैदान में उतार दिया है। पहले दिन जांच दलों ने पाया कि अधिकांश जगह खेत तालाब के काम अधूरे है, और भुगतान हो गया हैं।अधिकांश जगह खेत तालाब के काम अधूरे है, और भुगतान हो गया हैं। , जानकारी शुक्रवार दोपहर 1 बजे की है