बरबीघा: 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
आगामी 14 नवंबर को होने वाली विधानसभा मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शेखपुरा ने शनिवार 10 बजे, 8 नवंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 169-शेखपुरा एवं 170-बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए वज्रगृह (Strong Room) का भी जायजा लिया और ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।