शामली: सिंभालका बाईपास से आगे मेरठ हाईवे पर लांक निवासी कुश्ती कोच पर लोहे की रॉड से किया हमला, केस दर्ज
Shamli, Shamli | Oct 25, 2025 शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक गांव लांक निवासी कुश्ती कोच गौरव मलिक का आरोप है कि वें जसाला में सीनियर जिला कुश्ती के आयोजन में गए थे, जहां पर बनत निवासी अभिमन्यु व काबडौत निवासी मोंटी के साथ कुश्ती को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि बाइक पर घर लौटते समय सिंभालका बाईपास से आगे दोनों ने लोहे की रॉड से हमला किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।