पकड़ी दयाल: ठीकहां गोलगाछी पोखर में नहाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर डूबा, एसडीआरएफ की टीम सोमवार को बच्चे की तलाश में जुटेगी
पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव पंचायत स्थित ठिकहा गांव के पास गोलगाछी तालाब में एक बच्चा डूब गया।गांव का 14 वर्षीय रूपलाल मुखिया स्नान करते समय डूबा है। रूपलाल ठिकहा गांव का निवासी और उसके पिता का नाम बच्चन मुखिया बताया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रूपलाल दोपहर तालाब में स्नान करने गया था। जैसे ही वह पानी में गया, अचानक वह गहरे पानी में चला गया।