बिजनौर: कस्बा झालू के मोहल्ला मंदिर वाला में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने दो भाइयों पर किया जानलेवा हमला
Bijnor, Bijnor | Oct 21, 2025 कस्बा झालू में मोहल्ला मंदिर वाला में शराब पीने से मना करने पर दो भाइयों पर दबंगों ने हमला कर दिया। सादिक ने जब उन्हें शराब पीने से मना किया तो उन्होंने उस पर बोतल व अन्य चीजों से हमला कर दिया जान बचाने आए उसके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार सुबह 7 बजे SP सिटी ने बता एक युवक को हिरासत में लिया गया है।