गोहद: जल जीवन मिशन: केशव पुरा गांव में नल जल योजना से ग्रामीणों को मिली राहत
Gohad, Bhind | Nov 25, 2025 जल जीवन मिशन के तहत केशव पुरा गांव में नल जल योजना की शुरुआत हुई। मंगलवार को लगभग 5 बजे गांव की महिलाओं ने बताया।कि गांव में वर्षों से खारे पानी की समस्या बनी हुई थी। 4-5 किलोमीटर दूर से मीठा पानी लाना पड़ता था।जो नल जल योजना शुरू होने के कारण वर्षों से मिल रहे खारे पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।