महोबा: नेकानापुरा की अनुसूचित जाति कन्या प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा, जर्जर भवन में पढ़ रहे बच्चे #jansamasya
Mahoba, Mahoba | Oct 30, 2025 समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति कन्या प्राथमिक विद्यालय की हालत जर्जर हो चुकी है। टीनशेड के नीचे 42 बच्चे बारिश और धूप में पढ़ने को मजबूर हैं। शिक्षक गजेंद्र अहिरवार 16 वर्षों से बिना वेतन के शिक्षा दे रहे हैं। विभागीय उपेक्षा के कारण विद्यालय की इमारत टूटने की कगार पर है। समिति ने शासन से भवन मरम्मत व शिक्षक को मानदेय देने की मांग की है।